आरएसपुरा: न्यू पब्लिक ब्रिलियंट हाई स्कूल में बुधवार को स्कूल परिसर में मातृ-पितृ पूजन दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया।

आरएसपुरा: आरएस पुरा क्षेत्र के गांव कोटली गला बाना  स्थित न्यू पब्लिक ब्रिलियंट हाई स्कूल में बुधवार को स्कूल परिसर में मातृ-पितृ पूजन दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य प्रमोद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्य में इस मौके पर अपने माता-पिता की पूजा अर्चना की और मिलकर मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया। कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावकों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया व मातृ-पितृ दिवस मनाने के लिए स्कूल प्रबंधन की सराहना की।
विद्यार्थियों ने बुजुर्गो व अपने अभिभावकों के प्रति स्नेह जताया व कार्यक्रम में अभिभावकों की पूजा की। वहीं वक्ताओं ने युवा पीढ़ी से पश्चिमी सभ्यता में रंगने की बजाय अपनी संस्कृति का अनुसरण करने का आह्वान किया। स्कूली विद्यार्थियों ने बुजुर्गो व अभिभावकों के प्रति स्नेह जताने के लिए कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी उपस्थितजनों का मनमोह लिया। स्कूल के प्रधानाचार्य प्रमोद शर्मा ने इस मौके पर कहा कि भारतीय संस्कृति की गरिमा को बनाए रखने के लिए युवा पीढ़ी 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाए व भारतीय संस्कृति का अनुसरण करें। उन्होंने बताया कि आज बसंत पंचमी का त्यौहार भी जहां पर धूमधाम के साथ मनाया गया है और मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई है! इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद चितकारा विश्वविद्यालय के निर्देशक किरण कुर्बेद मौजूद रहे इसके अलावा भूपेंद्र शास्त्री प्रकाश परिहार, गुरविंदर कौर सहित क्षेत्र के के लोग भी मौजूद रहे! इस मौके पर भूपेंद्र शास्त्री ने स्कूल के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि भारतीय संस्कृति सभी देशों से उत्तम है इसलिए हमारे युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति के अनुसार ही चलना चाहिए और भारतीय संस्कृति को ही अपनाना चाहिए! उन्होंने कहा की जय दिवस इसलिए भी खास है क्योंकि माता-पिता की पूजा करने के साथ-साथ आज बसंत पंचमी भी मनाई जा रही है और मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जा रही है! उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन की तरफ से आज गीता वितरण समारोह भी आयोजित किया गया है! इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के अन्य सदस्यों ने भी अपने-अपने विचार रखे और बेहतर कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधन की तरफ से सम्मानित भी किया गया।

   

सम्बंधित खबर