बसपा ने जम्मू लोस सीट पर चुनाव प्रचार तेज किया

 
जम्मू। स्टेट समाचार
जम्मू रियासी लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। बुधवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन राणा ने बसपा के मढ़ विधानसभा संयोजक जगदीश भगत के साथ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गलबड़े, हल्का, मकवाल आदि गांवों का दौरा किया और लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज को वोट देने की अपील की। उनके दौरे के दौरान पार्टी के अन्य नेता भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन राणा ने जम्मू-कश्मीर में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लोगों को सिर्फ आठ फीसदी आरक्षण का मुद्दा उठाया और कहा कि मंडल कमीशन के तहत बहुजन समाज पार्टी लगातार इसकी मांग कर रही है कि जम्मू-कश्मीर के ओबीसी वर्ग के लोगों को कम से कम 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर बहुजन समाज पार्टी लगातार अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही है और सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने मनरेगा योजना के तहत 2016-17 में कराए गए विकास कार्यों के लिए सामग्री उपलब्ध कराने वाले ठेकेदारों को बकाया राशि जारी न किए जाने का मुद्दा भी उठाया और कहा कि आज भी इन ठेकेदारों को सरकार द्वारा बकाया राशि नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर बहुजन समाज पार्टी लगातार इन लोगों के साथ खड़ी है।

   

सम्बंधित खबर