सांबा के ब्लॉक राजपुरा में पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को दी श्रद्धांजलि के रही है।

घगवाल,14फरबरी। पांच वर्ष पूर्व 14 फरवरी को पुलवामा  में  आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को  जगह-जगह श्रद्धांजलि दी रही है। इसी प्रकार जिला सांबा के ब्लॉक राजपुरा के सीमावर्ती गांव पलूरा में युवा पीढ़ी द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों की याद में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में डीसी सांबा अभिषेक शर्मा,डीडीसी सदस्य आशा रानी, पूर्ब बीडीसी चेयरमैन राधेश्याम शर्मा, पूर्ब सरपंच सरपंच रामधन, भाजपा मंडल प्रधान कुलभूषण सिंह,लांबरदार गंधर्व सिंह, युवा पीढ़ी सहित ग्रामीणों ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। युवाओं द्वारा वंदेमातरम, भारत माता की जय के जयकारों से पूरा वातावरण गूंजता रहा। वक्ताओं ने देशभक्ति के मायने बताते हुए शहीद जवानों को नमन किया। वहीं युवाओं ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,कि यह एक सम्मान समारोह है। एक शहीद स्तंभ का अनावरण पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के नाम के साथ किया जा रहा है। और बताया कि पिछले साल फरवरी में हुए पुलवामा आतंकी हमले में शहीद 40 सीआरपीएफ कर्मियों की याद में स्थानीय निवासी जय देव सिंह ने पूरे एक माह तक बर्त रखने का निर्णय लिया था और शहीद हुए जवानों कि आत्मा की शांति के लिए एक माह तक अखंड ज्योति जलाने का निर्णय लिया था। यह कार्यक्रम सिर्फ उन सभी बीर बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि देने का तरीका है। जिन्होंने हमले में अपनी जान गंवाई थी। और इस कार्यक्रम में उन शहीद जवानों के नामों के साथ ही उनकी तस्वीरें भी है। और कार्यक्रम आगे भी हमेशा के लिए चलता रहेगा। बही डीडीसी सदस्य आशा रानी ने कहा कि वह जिंदगी भर 14 फरवरी 2019 की वह सुबह नहीं भूल सकते जब कायर पाकिस्तानी आतंकियों ने सीआरपीएफ की बस को निशाना बनाकर उनके साथियों को निशाना बनाया था। उन्होंने ने कहा कि आज से दो साल पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। देश आज उन चालीस जवानों को सलाम कर रहा है। जहां सीमावर्ती गांव पलूरा में सीआरपीएफ के 40 जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई, वहीं यहां उनके साथियों की आंखों में इन शहीदों की शहादत पर गर्व था। और बताया कि 14 फरवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। आज ही के दिन कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायीन आतंकी दस्ते ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। जिसके बाद भारत ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था।
 
 
 
 

   

सम्बंधित खबर