अवैध रूप से कोयला ले जा रहे तीन ट्रक जब्त

शोणितपुर (असम), 15 फरवरी (हि.स.)। शोणितपुर जिलांतर्गत बालीपारा के चारद्वार में अवैध रूप से कोयले से लदे तीन ट्रकों को जब्त किया गया है।

वन विभाग ने आज बताया है कि बीती रात बालीपारा चारद्वार इलाके में वन विभाग की टीम ने छापा मारकर अवैध रूप से कोयला ले जा रहे तीन ट्रकों (एएस-01डीडी-4797, एएस-01सीसी- 9337, एएस-01एमसी-9403) को जब्त करने के साथ ही ड्राइवरों को गिरफ्तार कर लिया।

चारद्वार वन विभाग ने बताया है कि मेघालय से अरुणाचल प्रदेश कोयला ले जाते समय ट्रकों को जब्त कर लिया गया। वन विभाग को जब्त ट्रकों में अनुमानित 30 टन कोयला होने का संदेह है। इस बीच, चारद्वार वन विभाग वाहनों की जांच जारी रखे हुए है।

हिन्दुस्थान समाचार/ श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर