नदी में नहाते समय छात्र डूबा

कार्बी आंगलोंग (असम), 15 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिला के बैठालांग्सू में आज नदी में नहाते समय एक युवक डूब गया। जिसके चलते इलाके में अफरा-तफरी फैल गयी।

घटना बैठालांग्सू के तुम्प्रेंग की बतायी गयी है। कपिली नदी में नहाते समय एक छात्र पानी में डूब गया। छात्र की पहचान बारलंकी इंग्ती (16) के रूप में की गयी है।

सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम पहुंचकर बचाव अभियान आरंभ किया। हालांकि, जानकारी मिलने के अंतिम समय तक छात्र का पता नहीं चल सका था।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश/ अरविंद

   

सम्बंधित खबर