जवाहर सिंह अपने दर्जनों समर्थकों के साथ हुए भाजपा में शामिल

आरएसपुरा: भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आरएस पुरा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए जिनका पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी श्याम लाल के साथ-साथ, जिला अध्यक्ष रेखा महाजन, जिला प्रभारी अयोध्या गुप्ता,  जिला विकास परिषद सदस्य प्रोफेसर गारु राम भगत सहित पार्टी के मौजूद पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने हार पहना कर जोरदार तरीके के साथ स्वागत किया! बताते चलें कि भाजपा में शामिल होने वालों में सरदार जवाहर सिंह के अलावा जनक राज, सिमरन कौर, विनय गुप्ता, सुभाष चौधरी सुनील कुमार तथा अक्षित कुमार प्रमुख थे! इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री चौधरी श्यामलाल ने भाजपा में शामिल होने वाले लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 फरवरी को जम्मू में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं और जनसभा से पहले आज आरएस पुरा क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है जिस पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी! उन्होंने कहा कि सरदार जवाहर सिंह पिछले लंबे समय से क्षेत्र में एक समाजसेवक के रूप में जाने जाते रहे हैं और उन्होंने आज अपने दर्जनों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा हैं! पूर्व मंत्री ने इस मौके पर क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि 20 फरवरी को जम्मू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में बढ़कर हिस्सा ले! उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने तथा अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम्मू में पहली जनसभा है ऐसे में हम सब का कर्तव्य बनता है कि हम प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस जनसभा में पहुंचे! इस मौके पर जिला अध्यक्ष रेखा महाजन तथा जिला प्रभारी अयोध्या गुप्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में ज्यादा से ज्यादा लोगों का शामिल होना इस बात को साबित करता है कि केंद्र सरकार की नीतियों से देश की जनता काफी खुश है! उन्होंने पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को मुबारकबाद दी और कहा कि इनके पार्टी में शामिल होने से पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी उन्होंने पार्टी में शामिल हुए लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह पार्टी की नीतियों को जन-जन तक लेकर जाएं! कार्यक्रम के दौरान जिला महासचिव आकाश चोपड़ा, मंडल अध्यक्ष विक्रम संधू, पूर्व नगर अध्यक्ष सतपाल पपी, साहिल गुप्ता,सरदार हजूरी सिंह, कुलदीप सिंह, शीमा मेहरा, राजकुमार सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 
 
 
 

   

सम्बंधित खबर