छात्र नवीनतम सीजीएच माइक्रोएरे टेक्नोलॉजीज से हुए रु-बी-रु

जम्मू, 16 फ़रवरी (हि.स.)। सेंटर फॉर मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (सीएमबी), सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू: पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र अदित्री दीक्षित, शालिनी राय और अभिषेक कुमार ने एक बहुराष्ट्रीय संगठन एगिलेंट टेक्नोलॉजीज इंक द्वारा आयोजित सीजीएच माइक्रोएरे विश्लेषण पर 2 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में भाग लिया।

कार्यशाला हरियाणा के मानेसर में कंपनी की एक सुविधा में आयोजित की गई थी और इसका उद्देश्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य मुद्दों से निपटने के लिए नई प्रौद्योगिकियों को विकसित करने और अनुसंधान पहल करने में प्रशिक्षुओं को प्रेरित करना और सहायता करना था। कार्यशाला में सरणी आधारित तुलनात्मक जीनोमिक संकरण प्रौद्योगिकियों और साइटोजेनोमिक्स में इसके अनुप्रयोग पर व्यावहारिक प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया गया। पाठ्यक्रम ने छात्रों को प्रौद्योगिकी के साथ ज्ञान और व्यावहारिक अनुभव दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर