यूपीएस राजबाग कठुआ में ऐतिहासिक सांस्कृतिक क्लब का हुआ औपचारिक उद्घाटन

कठुआ 15 फरवरी (हि.स.)। कठुआ के उच्च प्राथमिक विद्यालय राजबाग के शिक्षक दीपक शर्मा ने अपने स्कूल में एक सांस्कृतिक क्लब स्थापित करने के लिए सांस्कृतिक संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र दिल्ली, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार से सफलतापूर्वक प्रायोजन प्राप्त किया है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी कठुआ किशोर कुमार द्वारा ऐतिहासिक सांस्कृतिक क्लब का औपचारिक उद्घाटन किया गया, जो कठुआ जिले के सांस्कृतिक और शैक्षिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। उन्होंने कहा कि सीसीआरटी द्वारा प्रायोजित यह सांस्कृतिक क्लब कठुआ जिले में अपनी तरह का पहला और पूरे जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में दूसरा है, जो इसके असाधारण महत्व को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि दीपक शर्मा के अथक प्रयासों और समर्पण का फल मिला है, क्योंकि उनके स्कूल को अब इस सांस्कृतिक क्लब की मेजबानी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यह पहल छात्रों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न कलात्मक और सांस्कृतिक अभिव्यक्तियों की समझ को तलाशने और बढ़ाने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगी। इस प्रयास के महत्व को स्वीकार करते हुए सीईओ कठुआ ने नई शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के साथ इसके संरेखण पर जोर दिया, जिसमें शिक्षाविदों के साथ-साथ सह-पाठयक्रम गतिविधियों के माध्यम से समग्र विकास के महत्व पर जोर दिया गया। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा योजना कार्यालय कठुआ करमजीत सिंह, क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी कठुआ आराधना देवी और उनके संबंधित स्टाफ सदस्यों सहित सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति थी।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

   

सम्बंधित खबर