पंचायतीराज संस्थाओं एवं नगरीय निकायों के उपचुनाव कार्यक्रम स्थगित

जयपुर, 15 फ़रवरी (हि.स.)। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतीराज संस्थाओं एवं नगरीय निकायों के उपचुनाव के लिए नौ फरवरी को जारी कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। यह उपचुनाव पंचायतीराज संस्थाओं में 434 रिक्त पदों और नगरीय निकायों के 20 रिक्त पदों के लिए किये जाने थे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव नारायण सिंह ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों और कार्मिकों के आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयारी में व्यस्त होने के कारण यह उपचुनाव स्थगित किये गए हैं। उन्होंने बताया कि लोकसभा आम चुनावों के लिए जारी आदर्श आचार संहिता के समापन के बाद राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव के लिए नया कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

   

सम्बंधित खबर