भोपालः महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की समीक्षा बैठक संपन्न

भोपाल, 15 फरवरी (हि.स.)। जिला पंचायत भोपाल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज सिंह ने गुरुवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की विभागीय योजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक ली गई, जिसमें पोषण पुनर्वास केन्द्र में बेड ऑक्यूपेंसी शत - प्रतिशत कराने के साथ ही रोस्टर बनाकर अति गंभीर कुपोषित बच्चों को एनआरसी भर्ती कराने के लिए निर्देश दिये गये।

सीईओ ऋतुराज सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत की गई समीक्षा में योजना के वार्षिक लक्ष्य के विरूद्ध कम उपलब्धि होने पर नाराजगी जाहिर की गई एवं 50 प्रतिशत से कम उपलब्धि वाले सेक्टर पर्यवेक्षकों के वेतन रोकने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास जिला भोपाल को निर्देशित किया। उन्होंने सभी पर्यवेक्षकों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण के लिए आगंनवाड़ी केन्द्र का संचालन समय पर हो एवं बच्चों को नियमित रूप से नाश्ता एवं भोजन प्राप्त हो के संबंध में कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिये गये।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

   

सम्बंधित खबर