मंदसौर: नगर पालिका की टीम ने मुहिम चलाकर हटाये अवैध बैनर पोस्टर

मंदसौर, 27 फरवरी (हि.स.)। नगर पालिका परिषद् की टीम ने मंगलवार को शहर के मुख्य चौराहों पर सड़कों के किनारे लगे अवैध बैनर पोस्टर, होर्डिंग को हटाने की करवाई की। इसके साथ ही बेतरतीब खड़े हाथ ठेला व दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों को हिदायत दी है।

बता दें कि नगर पालिका टीम समय समय शहर के मुख्य चौराहे व सड़कों पर लगे बैनर पोस्टर को हटाने की कार्रवाई करती है। शहर के चौराहों व सड़कों के दोनों किनारे, डिवाइडर के पोल लगे बैनर पोस्टर और होर्डिंग से शहर की सुंदरता को खराब करते है। वहीं कई बार दुर्घटनाओं का कारण भी बनते है। नगर पालिका सीएमओ ने कई नेताओं और समर्थकों से शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाए रखने की अपील भी की। हालांकि, इसका कोई असर नहीं हुआ। लिहाजा, नगर पालिका ने किसी भी कार्यक्रम की समाप्त के बाद मुहिम चलाकर शहर में लगे अवैध बैनर पोस्टर को हटाने की कार्रवाई करती है। साथ ही शहर बेतरतीब खड़े रहने वाले हाथ ठेला व्यापारियों को भी हिदायत दी वही दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों को भी अतिक्रमण ना करने की हिदायत दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

   

सम्बंधित खबर