इंदौर: कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने प्रोफाइल से हटाया कांग्रेस का लोगो

इंदौर, 17 फ़रवरी (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की दिन भर से चल रही अटकलों को इंदौर के पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने और हवा दे दी है। कमलनाथ के खास माने जाने वाले वर्मा ने शनिवार दोपहर में अचानक अपने सोशल मीडिया एकाउंट से कांग्रेस का लोगो हटा दिया है। पहले कांग्रेस के पंजे के चिह्न के साथ उनकी फोटो थी। वर्मा अभी इंदौर में ही हैं।

कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने अपनी प्रोफाइल में किए गए बदलाव की कोई खास वजह नहीं बताई, लेकिन अपने बयान से कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों को हवा दे दी है। उन्होंने कहा कि मैं कमलनाथ के साथ 40 साल से जुड़ा हूं। वे ही मेरे नेता हैं। वे जहां रहेंगे, मैं भी उनके साथ रहूंगा। यह मेरा मोरल दायित्व है।

सज्जन वर्मा ने दावा किया कि मुझे ऐसा लगता है कि मेरे नेता किसी बात से बहुत आहत हुए हैं। व्यक्ति मान-सम्मान और स्वाभिमान के लिए राजनीति करता है। यदि यह आहत होता है तो ही निर्णय लेता है। उनसे एक दिन पहले बात हुई थी। उन्होंने मुझसे पूछा था कि अभी जो कुछ चल रहा है, उसमें हमें क्या फैसला करना चाहिए। हमारी आपसी कुछ बातें हुईं जो आपको नहीं बता सकता।

हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे/मुकेश

   

सम्बंधित खबर