पूर्व मंत्री गंगा ने बीरपुर अप्पर पंचायत में 2 ओवर हेड वाटर टैंक का निर्माण कार्य शुरू करवाया ,पानी की समस्या को हल करने का हर प्रयास कर रही है केंद्र सरकार : गंगा।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा ने डीडीसी सदस्य आशा रानी के साथ मिलकर जल जीवन मिशन स्कीम के तहत बड़ी ब्राह्मणा ब्लॉक की बीरपुर अप्पर पंचायत में 8 करोड़ 30 लाख की लागत से बनने वाले 2 ओवरहेड वाटर टैंक, ट्यूबवेल का निर्माण और पाइपे बिछाने के निर्माण कार्यों शुरू करवाया। पूर्व मंत्री गंगा ने डीडीसी सदस्य,पंचायत के पूर्व प्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों के साथ मिलकर रिवन काट व नारियल फोड़ कर विधिवत तरीके से काम शुरू करवाया।इस मौके पर गंगा ने कहा कि पंचायत में ट्यूबवेल और ओवर हेड टैंक बनने के बाद इलाके के लोगों को गर्मियों में पानी की समस्या से नही झूझना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए हर प्रयास कर रही जिसके तहत जल जीवन मिशन स्कीम को चलाया गया है।जिसके तहत साम्बा जिले में कई नए ट्यूबवेलों का निर्माण किया गया और किया जा रहा है। वहीं उन्होंने जिले के लोगों से कहा कि 20 तारीक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू के दौरे पर आ रहे हैं।वह दौरे के दौरान जम्मू में जनसभा को संबोधित करेंगे।जिसके लिए आप सब लोगों उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे और उनके विजन को सुने। इस मौके पर उनके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष अत्रेष दत्ता, भाजपा कार्यकर्ता, घनसारा सिंग, शिव देव सिंह, पदम देव सिंह, सौरव जमवाल, बाबू सिंह, सुशील कुमार, ओम प्रकाश, विस्तारक विजयपुर रवि कुमार और पंचायत के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
 
 
 
 

   

सम्बंधित खबर