रेलवे ओवरब्रिज का प्रधानमंत्री ने वर्चुअल तरीके से रखा शिलान्यास

देश भर में बनेंगे 1500 रेलवे ओवरब्रिज, लोगों को जल्द मिलेगी सहूलत 
विजयपुर: अब विजयपुर वासियों को रेलवे ट्रैक को पार करने के लिए ट्रेन के गुजरने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जिन 1500 रेलवे ओवरब्रिज निर्माण का ऑनलाइन नीव पत्थर रखा, उनमें सांबा जिले के विजयपुर गुड़ामोड़ ओवर रेलवे ब्रिज का निर्माण भी शामिल है। जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र से इन सभी परियोजनाओं का अपने शुभ हाथों से शिलान्यास किया, उसके साथ ही गुड़ामोड़ में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थितजनों में खुशी की लहर छा गई और पूरा पंडाल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। स्थानीय बीबीएन निजि स्कूल प्रांगण में आयोजित इस विशेष ऑनलाइन शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा सांसद जम्मू-पुंछ लोकसभा क्षेत्र जुगल किशोर शर्मा मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक प्रांतीय रेलवे प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने की। उन्होंने अपने संबोधन में भारतीय रेल सेवाऔं में हुई बेहतरी और इसके विस्तारीकरण का भी उपस्थितजनों को ज्ञान दिया। साथ ही कहा कि भारतीय रेल प्राधिकरण जनता को हर बेहतर सेवाएं व सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए वचनवद्ध है। इसी के चलते भारतीय रेल प्राधिकरण ने आज देश में केंद्र सरकार के सहयोग से पंद्रह सौ विकास परियोजनाओं का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुभ हाथों से किया गया है। उन्होंने कहा कि विजयपुर गुड़ामोड़ में बनाए जाने वाले ओवरब्रिज के निर्माण पर प‘चास करोड़ की लागत आने का अनुमान है और इसका काम डेड़ वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने विजयपुर गुड़ामोड़ में रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण से सबंधित क्षेत्र के गांवों के विकास, खुशहाली और नेशनल हाइवे संपर्क में भी बेहतरी दर्ज होने की उम्मीद जताई। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित रहे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह सलाथिया, पूर्व मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा, जिला विकास परिषद अध्यक्ष केशव दत्त शर्मा सहित अन्य भाजपा पदाधिकारियों ने क्षेत्र के लोगों की लंबित मांग को पूरा किए जाने का श्रेय केंद्र सरकार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। इस मौके पर डीसी सांबा अभिषेक शर्मा, एसएसपी विनय कुमार शर्मा, डीडीसी, बीडीसी सदस्य, पूर्व पंचायत प्रतिनिधि, भाजपा जिला प्रधान कश्मीरा सिंह सहित रेलवे प्राधिकरण कनिष्ठ अधिकारी व गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बीबीएन स्कूल विजयपुर के विद्यार्थियों ने रंगारंग, संस्कृतिक एवं देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर उपस्थितजनों का पूरा मनोरंजन किया।

 

   

सम्बंधित खबर