कटड़ा प्रीमियर लीग सीजन -4 क्रिकेट टूर्नामेंट आगामी 28 फरवरी से कटड़ा में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के स्पोर्ट्स स्टेडियम में त्यारीयां शुरू !

कटड़ा प्रीमियर लीग सीजन -4 क्रिकेट टूर्नामेंट आगामी 28 फरवरी से कटड़ा में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू होने जा रही है। जिसको लेकर आयोजकों द्वारा अपनी तैयारियां  तेजी से शुरू कर दी हैं। इस प्रसिद्ध क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन स्पोर्ट्स क्लब कटड़ा द्वारा श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सहयोग से किया जा रहा है। इस प्रसिद्ध टूर्नामेंट में जम्मू कश्मीर के साथ ही पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली राजस्थान तथा उड़ीसा के प्रसिद्ध क्लब की करीब 32 टीमें भाग लेगी। टूर्नामेंट को सफल बनाने को लेकर चार ग्रुप बनाए गए हैं प्रत्येक ग्रुप में 8 टीमें शामिल होंगी। सभी टीम नॉक आउट दौर में खेलेंगी। नॉकआउट दौर संपन्न होने के उपरांत फ्री क्वार्टर फाइनल होगा उसके उपरांत क्वार्टर फाइनल फिर सेमीफाइनल और आगामी 22 मार्च के करीब टूर्नामेंट का मेगा फाइनल आयोजित होगा। टूर्नामेंट को सफल बनाने को लेकर स्पोर्ट्स क्लब कटड़ा के सदस्यों की बैठकर लगातार जारी हैं। स्पोर्ट्स क्लब कटड़ा के चेयरमैन पूर्व रणजी खिलाड़ी भारत भूषण सदोत्रा, वाइस चेयरमैन वरिंदर केसर, प्रधान संतोष डोगरा, वरिष्ठ उप प्रधान रवीनाग, महासचिव अरुण शर्मा, कोषाध्यक्ष अर्माणिक नवादा, सदस्य राकेश कुमार, हनी सदोत्रा, राकेश शर्मा, अमरीक सिंह, राशिद राही, बृजमोहन चन्याल,  रमेश कुमार चन्याल, संजय पादा, शुभम शर्मा आदि ने इस प्रसिद्ध टूर्नामेंट को सफल बनाने को लेकर अपनी तैयारियां तेजी से शुरू कर दी हैं। स्पोर्ट्स क्लब कटड़ा के महासचिव अरुण शर्मा ने बताया कि इस प्रसिद्ध टूर्नामेंट में देशभर के प्रसिद्ध खिलाड़ी भाग लेंगे जो रणजी के साथ ही आईपीएल आदि में खेल चुके हैं या फिर खेल रहे हैं। टूर्नामेंट  के प्रत्येक मैच में 10 ग्राम चांदी के सिक्के के साथ टॉस किया जाएगा और जो टीम टॉस जीतेगी उसे उपहार स्वरूप चांदी का सिक्का भेंट किया जाएगा। मैन ऑफ द मैच आने वाले खिलाड़ी को ₹2100 नगद के साथ ही ट्रॉफी दी जाएगी। वही मैन ऑफ द सीरीज आने वाले खिलाड़ी को 31000 रु नगद तथा ट्रॉफी दी जाएगी। इसी तरह टूर्नामेंट की विजेता टीम को ₹6 लख रुपए इनाम के साथ ही ट्रॉफी दी जाएगी जबकि उपविजेता टीम को ₹300000 तथा ट्रॉफी दी जाएगी। अरुण शर्मा ने बताया कि युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करने को लेकर वर्ष 2021 में स्पोर्ट्स क्लब कटड़ा द्वारा कटड़ा प्रीमियर लीग की शुरुआत की गई थी जो वर्तमान में भी लगातार जारी है।

   

सम्बंधित खबर