तूफान से कटड़ा व आसपास के इलाकों में बिजली प्रभावित

कटड़ा। स्टेट समाचार
तूफान के चलते कटड़ा व आसपास के क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है, क्योंकि जगह-जगह बिजली की तारों का पेड़ गिरने के समाचार प्राप्त हुए। तूफान के कारण सोमवार तडक़े करीब 4:00 बजे गुल हुई बिजली दोपहर करीब 1:00 बजे बिजली विभाग द्वारा सुचारू की गई। दूसरी हो तेज हवाएं लगातार जारी हैं। सोमवार दिन में अधिकांश समय बिजली व्यवस्था गुल होने के चलते देशभर से मां वैष्णो देवी के दर्शन को आधार शिविर कटड़ा पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ ही नगर वासियों को यहा तक की ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा जिसके कारण पानी की सप्लाई भी प्रभावित हुई। कटड़ा बिजली विभाग के अधिकारी जेई रवि कुमार ने बताया कि सोमवार को चले तूफान के चलते कटड़ा व आसपास के क्षेत्र में जगह-जगह बिजली की तारों पर पेड़ गिर आए जिनको हटाने के साथ ही बिजली की तारों को दुरुस्त करने के उपरांत सोमवार दोपहर को बिजली व्यवस्था सुचारू कर दी गई। अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि गांव सेरबड़ के साथ ही परदाल, कटड़ा में पोस्ट ऑफिस गली, गांव सेरली, देवा माई, नंगल, सूल, ककडिय़ाल आदि स्थानों पर बिजली की तारों पर पेड़ गिरने के चलते बिजली की तारे क्षतिग्रस्त हो गई। जीसे ठीक करने को लेकर बिजली कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

 

   

सम्बंधित खबर