21 फरवरी को विश्व मातृभाषा दिवस पर आखर पोथी में तीन पुस्तकों का होगा लोकार्पण

जयपुर, 19 फ़रवरी (हि.स.)। विश्व मातृभाषा दिवस पर 21 फरवरी को पुस्तक विमोचन और कविता/गीत पाठ का आयोजन किया जाएगा। राजस्थानी भाषा के कार्यक्रम आखर पोथी में तीन पुस्तकों का लोकार्पण किया जाएगा और कवि काव्य एवं गीतों की प्रस्तुति देंगे।

आखर पोथी में राजस्थानी भाषा में किशन प्रणय की लिखी 'गाम परगाम ने मौसर', सांवर कुमावत मऊ की 'धाराळी कलम' और बाबू लाल शर्मा बोहरा की लिखी 'भटकै 'विज्ञ' चकोर' पुस्तकों का लोकार्पण किया जाएगा। इसके बाद दूसरे सत्र में कवि काव्य,गीत पाठ करेंगे। इसमें कोटा से मुरलीधर गौड़, मांडलगढ़ से मोहन पुरी, सोजत से देवीलाल महिया, उदयपुर से शकुन्तला पालीवाल और सीकर से विमला महरिया शामिल हैं।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. ललित के पंवार आईएएस करेंगे। मुख्य अतिथि अमर उजाला समूह के संपादकीय सलाहकार यशवंत व्यास रहेंगे। ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन के सहयोग और प्रभा खेतान फाउंडेशन की प्रेरणा से होने वाले इस कार्यक्रम में राजस्थानी भाषा के साहित्यकार और सुधी श्रोता शामिल होते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर