तीन दिन की हड़ताल के बाद काम पर लौटे अधिवक्ता

जोधपुर, 14 मार्च (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट और उसके अधीनस्थ कोर्ट में गुरुवार से फिर न्यायिक कार्य सुचारू हो गए। तीन दिन से हड़ताल पर चल रहे वकील आज काम पर लौट आए। इन तीन दिन में वकील के अभाव में कोर्ट में सुनवाई के मामले में अगली डेट ही ली गई।

दरअसल वकील बीकानेर में हाईकोर्ट की वर्चुअल बैंच के प्रस्ताव के विरोध में हड़ताल पर थे। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन और राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन जोधपुर के आह्वान पर स्वैच्छिक कार्य बहिष्कार के निर्णय को बुधवार को स्थगित कर दिया गया गया। दोनों एसोसिएशन की गठित समिति ने बुधवार को मुख्य न्यायाधीश को ज्ञापन प्रस्तुत कर बीकानेर में हाईकोर्ट की वर्चुअल बैंच ई-कोर्ट की स्थापना का विरोध किया था। साथ ही इस संबंध में आवश्यक सूचना व स्पष्टीकरण का आग्रह किया था। इस पर मुख्य न्यायाधीश ने ठोस आश्वासन देते हुए कहा कि हाईकोर्ट की बैंच की स्थापना एक प्रशासनिक मामला है। इस संबंध में कोई प्रस्ताव या आदेश हाईकोर्ट ने जारी नहीं किया है। कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने भी आश्वासन दिया था कि सरकार के स्तर पर हाईकोर्ट की वर्चुअल बैंच का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। ऐसे में दोनों एसोसिएशन की ओर से कहा गया कि वर्चुअल बैंच की चर्चाएं केवल मौखिक है और वर्तमान में न्याय विभाग ने ऐसी कोई दस्तावेजी कार्रवाई नहीं की है। इस पर कार्य बहिष्कार स्थगित कर दिया गया। इसके बाद सभी वकील आज न्यायिक कार्यों पर लौट आए।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

   

सम्बंधित खबर