ड्रग्स के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

डिब्रूगढ़ (असम), 20 फरवरी (हि.स.)। डिब्रूगढ़ जिला के टेंगाखात में प्रतिबंधित ड्रग्स के विरूद्ध पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक अभियान चलाते हुए प्रतिबंधित ड्रग्स के साथ एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि दुलियाजान में राजा अली टी एस्टेट के पास पुलिस की छापेमारी टीम ने एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सासनी गसपुरिया गांव के दिलीप बरुवा के रूप में हुई है।

पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के कब्जे से एक बाइक (एएस-06एल-7560) के साथ 13.10 ग्राम हेरोइन जब्त करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस ने व्यक्ति को उस समय गिरफ्तार किया जब वह प्रतिबंधित मादक पदार्थ बेचने के लिए दुलियाजान और टेंगाखात में जा रहा था। पुलिस इस संबंध में टेंगाखात पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ जारी रखे हुए है।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रकाश/श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर