श्योपुर: नाकेबंदी कर फूड सैफ्टी विभाग की टीम ने दूधियों को किया चैक,भरे सैंपल

श्योपुर, 20 फरवरी (हि.स.)। मिलावट खोरी को लेकर सख्त हुए फूड सैफ्टी विभाग की टीम ने मंगलवार को शहर के खातौली रोड पर नाकेबंदी करते हुए उन दूधियों को चैक किया, जो शहर में दूध की सप्लाई करते है। इस कार्रवाई के दौरान चार दूधियों से दूध के सैंपल भी भरे गए। जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। इस कार्रवाई से दूधियों में हडकंप की स्थिति बन गई है। दूधियों से सैंपल लेने के बाद टीम किराना और दूध डेयरियों पर भी सैंपल लेने के लिए पहुंची।

फूड इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र जैन ने बताया कि सुबह के समय खातौली रोड पर नाकेबंदी करके दूधियों को चैक करके उनसे दूध के सैंपल भरे गए। जिन दूधियों से दूध के सैंपल लिए है,उनमें तोशी अली निवासी पीपल्दी, रामरूप गुर्जर निमोदापीर, जावेद अली निवासी पीपल्दी, रामरतन गुर्जर शामिल है। इसके बाद शहर के पाली रोड पर संचालित सीताराम दूध डेयरी से भैस का दूध, मावी, पनीर, घी के सैंपल लिए है। जबकि लोकेश कुमार की किराना दुकान से वेसन, आटा तथा मनीष दूध डेयरी से दूध, पनीर, घी के सैंपल लिए है। कुल 13 नमूने लेकर लिए गए है,जिन्हें अब जांच के लिए भोपाल भेजे जाएंगे। भोपाल से भी एक टीम कार्रवाई के लिए श्योपुर पहुंची है। मिलावट के खिलाफ हमारी यह कार्रवाई सतत चलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

   

सम्बंधित खबर