लाभार्थियों से संपर्क साधेंगे कार्यकर्ता, लोस चुनाव में मोदी को वोट करने की करेंगे अपील

देहरादून, 21 फरवरी (हि.स.)। भाजपा महानगर कार्यालय पर बुधवार को आंबेडकर नगर मंडल की लाभार्थी कार्यशाला आयोजित हुई।

महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने लाभार्थी संपर्क अभियान पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकार ने कई योजनाओं के माध्यम से लाभार्थियों को लाभान्वित करने का काम किया है और देश विकास की गति में आगे बढ़ रहा है।

अध्यक्ष ने कहा कि अब भाजपा कार्यकर्ता लाभार्थियों से समन्वय स्थापित कर उन्हें जागरूक करने के साथ सरल एप पर अपडेट करेंगे। इसके लिए लाभार्थी अभियान के मंडल संयोजक और सह संयोजक बनाए गए हैं, जिन्हें कार्यकर्ताओं के साथ लाभार्थियों तक संपर्क करना है। भाजपा कार्यकर्ता जनसंपर्क कर देश को विकसित राष्ट्र बनाने को संकल्पित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पक्ष में मतदान कर उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनाने की अपील करेंगे। इसके लिए एक से तीन मार्च तक लाभार्थी संपर्क अभियान चलेगा।

इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरीश डोरा, महानगर महामंत्री विजेंद्र थपलियाल, संदीप मुखर्जी, अंकुर जैन, वैभव अग्रवाल, सौरभ नौटियाल, उमा नरेश तिवारी, प्रदीप कुमार, अक्षत जैन, पंकज शर्मा आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

   

सम्बंधित खबर