मतदाता जागरूकता को लेकर स्टेशन परिसर में हस्ताक्षर अभियान

अररिया फोटो:हस्ताक्षर करती एसडीएम शैलजा पांडे

अररिया, 21फरवरी(हि.स.)। फारबिसगंज स्टेशन परिसर में आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वीप कोषांग के माध्यम से अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी सह फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पांडे के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई।

इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण,डीसीएलआर अंकिता सिंह, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार,मुख्य पार्षद वीणा देवी,पार्षद गणेश गुप्ता,इरशाद सिद्दीकी,नगर परिषद के प्रभारी प्रधान सहायक कामख्या नारायण सिंह,राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव आयुष अग्रवाल,विधायक प्रतिनिधि अविनाश कन्नोजिया अंशु,बजरंग दल के मनोज सोनी समेत बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने मतदान को लेकर अपना हस्ताक्षर किया।

आसन्न लोकसभा चुनाव में नये मतदाताओं, पीडब्लयुडी वोटर एवं महिला मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा सहभागी बनाये जाने के साथ जिले का मतदान प्रतिशत में वृद्धि को लेकर स्वीप कोषांग द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

   

सम्बंधित खबर