हुगली : तृणमूल विधायक और ब्लॉक अध्यक्ष में विरोध खुलकर आया सामने

हुगली: टीएमसी विधायक और ब्लॉक अध्यक्ष में विरोध खुलकर आया सामने
हुगली: टीएमसी विधायक और ब्लॉक अध्यक्ष में विरोध खुलकर आया सामने
हुगली: टीएमसी विधायक और ब्लॉक अध्यक्ष में विरोध खुलकर आया सामने

हुगली, 21 फरवरी (हि.स.)। हुगली जिले के चुंचूड़ा मोगरा ब्लॉक के अंतर्गत सप्तग्राम ग्राम पंचायत अंचल में सहयता केंद्र को लेकर विवाद खड़ा हो गया। सप्तग्राम में मिठापुकुर मोड़ पर एक सहायता केंद्र चल रहा है और इसी बीच बुधवार को बोड़ोपाड़ा में एक सहायता शिविर में स्थानीय विधायक तपन दास गुप्ता उपस्थित हुए। कुछ देर बाद चुंचूड़ा मोगरा ब्लॉक अध्यक्ष तापस चक्रवर्ती और पंचायत प्रधान सबाना परवीन पहुंचे और इसे बंद करवा दिया। तापस ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी का निर्देश है क एक अंचल में एक शिविर का आयोजन होगा। विधायक ऑफिशियल शिविर में ना आकर कुछ अन्य लोगों को लेकर नए शिविर पर फोटो शूट किया है। यह सब दिखाने के लिए है। इसलिए उन लोगों ने शिविर को बंद करवा दिया। इस विषय पर विधायक ने कहा कि यह कार्यक्रम विधायक कर रहे हैं और वे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सांसद अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर कार्य कर रहे हैं। शिविर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी। इस घटना की जानकारी उच्च स्तरीय पार्टी नेता को दे दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर