शाहजहां की गिरफ्तारी की मांग लेकर संदेशखाली में फिर सड़कों पर उतरे लोग

कोलकाता, 08 फरवरी (हि.स.) । ईडी अधिकारियों पर हमले की घटना को लेकर सुर्खियों में आए उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में गुरुवार को फरार तृणमूल नेता शेख शाहजहां की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बड़़ संख्या में लोग लाठी डंडे लेकर सड़कों पर उतरे आये। । इनमें से ज्यादातर महिलाएं थी । ये महिलाएं भी सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस से जुड़ी हुई हैं। उनकी मांग है कि शाहजहां के साथ ही ब्लॉक अध्यक्ष शिवप्रसाद हाजरा और उनके साथी उत्तम सरदार को गिरफ्तार किया जाये।

इन महिलाओं का कहना है कि शाहजहां अपराधी है। लंबे समय से अपनी आपराधिक गतिविधियों की वजह से इलाके के लोगों के लिए परेशानी का सबक बनता रहा है। ईडी अधिकारियों पर हमले की वजह से लोग परेशानी में पड़ गए हैं। इन महिलाओं ने कहा कि वे खुद भी सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़ी हुई हैं, लेकिन शाहजहां की वजह से पार्टी की बदनामी हो रही है इसलिए सड़कों पर उतरी हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों संदेशखाली में तृणमूल नेता शेख शाहजहां के घर छापेमारी करने पहुंचे ईडी अधिकारियों को घेर कर करीब हजार लोगों की भीड़ ने हमला किया था।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर