महाकुम्भ : शीर्ष समिति की सप्तम वीडियो कान्फ्रेंसिंग बैठक में 395 करोड़ की 21 परियोजनाओं को अनुमोदन मिला

प्रयागराज, 21 फरवरी (हि.स.)। महाकुम्भ 2025 को दिव्य एवं भव्य बनाने के दृष्टिगत मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी शीर्ष समिति की सप्तम बैठक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। जिसमें लगभग 395 करोड़ की 21 परियोजनाओं को अनुमोदन मिला। इसमें प्रयागराज विकास प्राधिकरण की 5, नगर निगम की 2, उप्र राज्य सेतु निगम की 1, उप्र पावर का.लि की 2, लोनिवि की 4 तथा प्रयागराज मेला प्राधिकरण की 2 परियोजनायें सम्मिलित हैं।

उप्र राज्य सेतु निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यों के अन्तर्गत बेगम बाजार से भगवतपुर मार्ग तक एयरपोर्ट के समीप अर्द्धनिर्मित 2 लेन उपरिगामी सेतु को पूर्ण कराने को सभी आवश्यक अनुमोदन मिल गए हैं। अब शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाएगा। नगर निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यों के अन्तर्गत शहर के स्टेक होल्डर्स से की गयी मीटिंग के पश्चात 91 वार्डों की 199 परियोजनायें प्रस्तुत की गयी थीं, जिनमें सभी को अनुमोदन मिल गया। सभी 91 वार्डों की चिन्हित कच्ची सड़कों के अपग्रेडेशन (इण्टरलाकिंग-सीसी द्वारा सड़क का सुधार कार्य) तथा पक्की नालियों एवं ब्रिक नालियों का निर्माण कराया जाएगा।

जनपद के 7 घाटों के उच्चीकरण एवं सौन्दर्यीकरण के कार्यों को भी अनुमोदन मिला। इसमें बलुआघाट, अरैल घाट, मौज गिरि घाट, काली घाट, रसूलाबाद घाट, छतनाग घाट तथा नागेश्वर घाट सम्मिलित हैं। सौन्दर्यीकरण के अन्तर्गत घाटों पर चेन्जिंग रूम की व्यवस्था, फसाड एवं पेंटिंग, डिज़ाइनर पोलों द्वारा प्रकाश व्यवस्था, वृक्षारोपण, स्टोन रूलिंग, स्टोन बोल्डर्स, बेंच एवं डस्टविन तथा पूर्व निर्मित छतरी के सौन्दर्यीकरण का कार्य भी कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त शहर के तीन स्थलों पर जिसमें बक्शी बांध, मधवापुर सब्जी मण्डी तथा जी०टी० जवाहर चौराहा पर वेंडिंग जोन की स्थापना की जाएगी। तीनों स्थानों पर दुकानों हेतु स्थान आवंटन करने के साथ-साथ लाइट, रेलिंग, पेयजल एवं इण्टरलाकिंग का कार्य कराया जाएगा।

इसी क्रम में वाल्मीकि एवं ब्रह्माजी की मूर्ति स्थापना हेतु स्थल भी चिन्हित कर लिए गए हैं। अन्दावा चौराहे पर वाल्मीकि की तथा लेप्रोसी चौराहे पर ब्रह्माजी की मूर्तियां लगायी जाएगी। यह मूर्तियां लगभग 30 फुट ऊंची होगी तथा कल्वरड मार्बल से बनाई जाएंगी। आसपास के स्थान का भी सौन्दर्यीकरण कराया जाएगा। जनपद के कई सडकों के विकास के अन्तर्गत टैगोर टाउन में यशलोक हास्पिटल से बालसन चौराहे तक सड़क पटरी सुधार कार्य, प्रयागराज मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा (लेप्रोसी चौराहा) से रज्जू भैया कालेज तक सड़क सुदृढीकरण का कार्य, सरस्वती हाईटेक सिटी परिसर में पार्किंग स्थल तक पहुंच मार्ग हेतु डीपीएस तिराहे से सरस्वती हाइटेक सिटी तक सड़क के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य, सीमेट्री रोड बैरहना कासिंग से यमुना बैंक रोड के सड़क का सुदृढ़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य तथा चंद्रशेखर आजाद पार्क में पूर्व निर्मित जॉगिंग ट्रेक के मरम्मत तथा पार्क में पूर्व निर्मित सड़क के सुदृढीकरण का कार्य भी कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त सिविल एयरपोर्ट से जीटी जवाहर चौराहे तक आईआईआईटी चौराहा बजरंग तिराहा होते हुए जीटी मार्ग के छूटे भाग के सौन्दर्यीकरण एवं लैंडस्क्रैपिंग का कार्य भी कराया जाएगा। शास्त्री ब्रिज तथा फोर्ट की दीवार पर फसाद लाइटिंग भी कराई जाएगी।

प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा गंगा नदी के प्रवाह को व्यवस्थित करने के लिए भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण संग समन्वय स्थापित कर टोपोग्राफिकल सर्वे, मैथमेटिकल हाइड्रोलिक मॉडलिंग स्टडी, बैंबू पिन इंस्टॉलेशन तथा ड्रेजिंग के कार्यों को भी अनुमोदन मिला है। साथ ही दूर गाइड्स, नाविक, वॉलिंटियर्स, कुंभ सेवा मित्र, वेंडर्स, पुलिस पर्सनल एवं विभागीय अधिकारियों के बिहेवियरल चेंज, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, माड्यूल, सॉफ्ट स्किल्स वर्क तथा परफॉर्मेंस को बेहतर करने के दृष्टिगत ट्रेनिंग प्रोग्राम भी कराया जाएगा। इसके दृष्टिगत देश के कुछ प्रमुख संस्थानो को ऑलरेडी लिखा जा चुका है। प्रयागराज मेला प्राधिकरण एक 12 महीने का फैलोशिप प्रोग्राम भी करवाएगा, जिसके अंतर्गत देश के प्रमुख संस्थानों से सैनिटेशन, मोबिलिटी, क्राउड मैनेजमेंट, सिक्योरिटी एंड सर्विलेंस, कम्युनिकेशन सर्विसेज, टेंपरेरी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, लेआउट प्लानिंग जैसे अन्य कार्यों हेतु क्वालिटी इनपुट्स एवं इम्प्लीमेंटेशन सपोर्ट के दृष्टिगत 55 लोगों को आबद्ध किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर