बकलियाघाट में लगी आग, 7 दुकान और 6 गोदाम जला

कार्बी आंगलोंग (असम), 22 फरवरी (हि.स.)। राज्य के पहाड़ी जिला कार्बी आंगलोंग के बकलियाघाट बाजार में आज तड़के सहकारी समिति के एक व्यापारिक प्रतिष्ठान में आग लग गई। आग में सात दुकानें और छह गोदाम जलकर राख हो गए। आग कैसे और कहा से लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

आग में कपड़े की दो दुकानें, एक बुक स्टॉल, एक होटल और एक किराने की थोक दुकान जलकर राख हो गई। डिफू और हाउराघाट से फायर ब्रिगेड की टीम जब तक मौके पर पहुंची, तब तक आग में दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं।

हादसे में लाखों रुपये का सामान और संपत्ति जलकर स्वाहा हो गयी। इस मामले में लोगों ने मांग की है कि बकलियाघाट में जल्द से जल्द फायर ब्रिगेड का कार्यालय स्थापित किया जाए। हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर नुकसान का आकलन कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश/श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर