ऑयल वीडीपी सुरक्षाकर्मियों ने शुरू की 36 घंटे की भूख हड़ताल

तिनसुकिया (असम), 22 फरवरी (हि.स.)। दुलियाजान में ऑयल इंडिया लिमिटेड के मुख्यालय के सामने आज विरोध-प्रदर्शन किया गया। डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया जिलों में तेल वीडीपी सुरक्षाकर्मियों ने आज 36 घंटे की भूख हड़ताल शुरू की है।

खासकर ऑयल इंडिया लिमिटेड और असम गैस कंपनी लिमिटेड के सुरक्षा कार्य में चौबीसों घंटे अपनी ड्यूटी करने वाले सुरक्षाकर्मियों को लंबे समय से वीडीपी के नाम पर मात्र एक सौ रुपये प्रतिदिन देकर ठगे जाने का आरोप लगा रहे हैं और श्रमिकों के लिए उचित बकाए की मांग कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारी पहले से ही अपनी मांगों के संबंध में संबंधित अधिकारियों से अपील कर रहे हैं और आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन, आज तक संबंधित अधिकारियों ने कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की है। आखिरकार उन्होंने 36 घंटे की भूख हड़ताल शुरू की है।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर संबंधित अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों की मांगों को जल्द से जल्द लागू नहीं किया तो वे अगली बार आंदोलन की एक श्रृंखला शुरू करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार /श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर