समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत सामुदायिक गतिशीलता के तहत स्कूल की ओर से कार्यक्रम का आयोजन

STATE SAMACHAR KATHUA : गवर्नमेंट मिडिल स्कूल धन्ना ,जोन लखनपुर में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत सामुदायिक गतिशीलता के तहत स्कूल की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों के अभिभावकों, विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों, पंचायत के सदस्यों एवं गांव के गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया था।  मंच का संचालन करते हुए अध्यापक कमल खजूरिया ने कहा,स्कूली शिक्षा में सामुदायिक गतिशीलता और समुदाय के सदस्यों का घनिष्ठ संबंध अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह न केवल स्कूलों में हस्तक्षेपों की प्रभावी योजना और कार्यान्वयन  में, बल्कि सरकार की प्रभावी निगरानी ,मूल्यांकन और स्वामित्व  में भी नीचे से ऊपर के दृष्टिकोण को बढ़ावा देता है। समुदाय द्वारा कार्यक्रम ,समुदाय की सक्रिय भागीदारी, पारदर्शिता जवाबदेही भी सुनिश्चित करती है और स्कूल के बेहतर कामकाज के लिए समुदाय के संचयी ज्ञान का लाभ उठाने में मदद करती हैं। सरकार द्वारा छात्रों को दी जाने वाली सुविधा और योजनाओं की विस्तार से लोगों को जानकारी दी और प्रेरित करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाए। इस अवसर पर स्कूल की ओर से सरकार द्वारा छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं और योजनाओं को प्रदर्शित करने के लिए   शिक्षा विभाग का स्टाल भी लगाया गया था। स्कूल के हेड मास्टर मोहन सिंह चौधरी ने  कहा कि सरकारी स्कूलों में बहुत  अच्छी शिक्षा बच्चों को दी जा रही है ताकि उनका पूर्ण विकास हो सके। बच्चों को स्कूल में पी. एम. पोषण के अंतर्गत पौष्टिक एवं ताजा भोजन प्रतिदिन दिया जाता है। कई प्रकार की छात्रवृतियां छात्रों को उपलब्ध है।  स्कूल में सांस्कृतिक तथा निर्देशन एवं परामर्श इकाई , हैप्पीनेस जोन किचन गार्डन आदि संचालित है। पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियां भी समय-समय पर आयोजित की जाती है।  समय-समय पर बच्चों के अंदर व्यवसायिक कौशल विकसित करने के लिए इंडस्ट्रियल टूर करवाए जाते हैं। लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा बच्चों के लिए बहुत आवश्यक है इसलिए कोई भी बच्चा बिना शिक्षा के ना रहे ज्यादा से ज्यादा लोग हमारे स्कूल में बच्चों का नामांकन करवाए और सरकारी सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाएं। धन्ना पंचायत के पूर्व नायब सरपंच मोहम्मद शरीफ बनिया ने स्कूल के इस प्रयास की बहुत प्रशंसा की और कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि इस कार्यक्रम के द्वारा स्कूल ने लोगों को जागरूक किया  और प्रेरित किया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को दाखिल करवाए। स्कूल की तरफ से आए हुए लोगों को पूरे स्कूल का भ्रमण कराने के साथ-साथ  बाल वाटिका का उद्घाटन भी करवाया गया। इस मौके पर  अध्यापिका राखी शर्मा, ज्योति चौधरी और भावना शर्मा के निर्देशन में छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया। 

   

सम्बंधित खबर