एनएसएस ने वोटर जागरूकता अभियान चलाया

 

Mahanpur। स्टेट समाचार

राजनीति विज्ञान विभाग और शिक्षा विभाग के सहयोग से जीडीसी महानपुर की एनएसएस यूनिट ने एक सप्ताह विंटर कैंप में रियलता गांव में  एक वोटर  जागरूकता   अभियान का आयोजन किया। कॉलेज के स्वयंसेवकों ने रियालता गांव में ड्राइव शुरू की जबकि स्वयंसेवकों ने वोटिंग जागरूकता पर पोस्टर लगाए और गांव में रैली निकाल कर जागरूक किया। ड्राइव के संसाधन व्यक्ति प्रवीन सिंह, पंचायत सचिव, ग्रामीण विभाग रियालता रहे। अपने संबोधन में उन्होंने पंचायत के लिए वोट पंजीकरण प्रक्रिया के साथ-साथ ग्रामीणों को आम चुनाव के बारे में विस्तार से बताया। इसके अलावा एनएसएस स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को अपने पोस्टरों और नारेबाजी के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. बलबिंदर सिंह, डॉ. मोहिंदर, डॉ. सुदेश, डॉ. सपना, निशा, डॉ. निशु, डॉ. हिलाल, डॉ. अजय, डॉ. अनिल, डॉ. सुमन और डॉ. भट्टी सहित सभी एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

   

सम्बंधित खबर