सेमी-ग्वाड गांव को नगर पालिका कर्णप्रयाग से अलग करने की मांग

गोपेश्वर, 23 फरवरी (हि.स.)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग नगर पालिका परिषद के सेमी-ग्वाड वार्ड को नगर पालिका से अलग किये जाने की मांग को लेकर वार्ड के निवासियों ने शुक्रवार को एक ज्ञापन विधायक राजेंद्र भंडारी को सौंपा।

सेमी-ग्वाड के निवासी अनुज सेमवाल, प्रेम बल्लभ सेमवाल, मनोज, सूरज कुमार, राधे सेमवाल आदि का कहना है कि सेमी-ग्वाड गांव पोखरी विकास खंड के जिलासू तहसील के अंतर्गत आता है जबकि इसे नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग में शामिल किया गया है। ग्रामीणों को जहां नगर पालिका के संबंधित कार्यों के लिए सात से आठ किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है, वहीं तहसील संबंधी कार्यों के लिए पोखरी के जिलासू जाना पड़ता है। ऐसे में एक ही गांव को दो अलग-अलग तहसीलों के चक्कर काटने का मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने अपनी इस समस्या से निजात पाने के लिए सेमी-ग्वाड गांव को नगर पालिका से अलग करने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर