यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

लखनऊ, 23 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों ने पेपर लीक आरोप लगाकर शुक्रवार को लखनऊ में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों से वार्ता करने पहुंचें पुलिस अधिकारियों ने सबूत मांगा, तो उन्होंने ईमेल करने की बात कही।

उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से लखनऊ स्थित यूपी पुलिस मुख्यालय पर पहुंचें अभ्यर्थियों की अधिकारियों से मुलाकात नहीं हो सकी तो उन्होंने इको गार्डन मैदान में पहुंचकर प्रदर्शन शुरु कर दिया। अभ्यर्थियों की माने तो सिपाही भर्ती 2023 का पेपर लीक हुआ है। इससे उनके चयन की प्रक्रिया पूरी तरह से साफ सुथरी नहीं है। जो जांच पड़ताल कर रहे अधिकारी हैं, उन्हें पूरी तरह से संज्ञान लेकर अभ्यर्थियों के चयन पर ध्यान देना चाहिए।

अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर उनसे मिलने पहुंचें पुलिस अधिकारियों के पेपर लीक का सूबत मांगने पर उन्होंने ईमेल कर जानकारी देने की बात कही। जिससे अधिकारी उखड़ गये और कहा कि बिना सबूत के बात करना सही नहीं है। इस पर अभ्यर्थियों ने नारेबाजी करनी शुरु कर दी। इस कारण मौके पर पीएसी बुला ली गयी। पीएसी के जवानों ने अभ्यर्थियों को घेर लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/मोहित

   

सम्बंधित खबर