स्वास्थ्य एवं सेवा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल : संतोष कुशवाहा

पूर्णिया,23 फरवरी (हि. स.)। पूर्णिया में मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्थापना एनडीए सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे न केवल कोसी-सीमांचल के बल्कि बंगाल और नेपाल के मरीज भी लाभान्वित होंगे।पूर्णिया पूर्व से भी मेडिकल का हब रहा है और आने वाले दिनों में स्वास्थ्य एवं सेवा के क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज अस्पताल मील का पत्थर साबित होगा।उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने शुक्रवार को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण के दौरान कही। 25 फरवरी को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से वर्चुअल उद्घाटन किया जाएगा।

सांसद कुशवाहा ने कहा कि आजादी के बाद पिछले 10 वर्षों में पूर्णिया का जितना विकास हुआ है उतना बीते 6 दशक से अधिक समय मे भी नही हो पाया था।यह सब एनडीए के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार की देन है।पूर्णिया में विकास का आलम यह है कि उत्तर बिहार का यह सबसे बड़ा स्वास्थ्य और शिक्षा का केंद्र बन चुका है। उन्होंने बताया कि यहां 100 बच्चे प्रतिवर्ष मेडिकल की पढ़ाई करेंगे।वहीं फिलहाल 500 बेड की सुविधा इस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में होगी जो बड़ी बात है। भविष्य में इस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का उन्नयन व विस्तार भी होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर

/चंदा

   

सम्बंधित खबर