रामगढ़वा में गैस सिलेंडर से लगी आग , 20 लाख का नुकसान

पूर्वी चंपारण,06 जनवरी(हि.स.)।जिले में रामगढ़वा बाजार के वार्ड नंबर-6 में स्थित एक आवासीय घर में गैस सिलेंडर से लगी आग की चपेट में आवासीय घर बुरी तरह जल गया। साथ ही इस घर के अगले भाग में स्थित एक दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गया।

इस घटना के संबंध में गृह मलिक रामनारायण प्रसाद ने रामगढ़वा थाना और सीओ को लिखित आवेदन देते हुए आग लगने की वजह घरेलू गैस सिलेंडर से लगी आग के फैलने को बताया है। बताया गया है,कि इस घटना में 20 लाख से ज्यादा की क्षति हुई है। घटना शनिवार की सुबह की बताई जा रही है। आग की लपटों से पक्के मकान की दीवार भी जल गए। छत के रूप में टीन सीट भी बुरी तरह जल गए हैं।

इस भयंकर आग लगने की घटना को स्थानीय लोगों ने बुझाने का पूरा प्रयास किया लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी की आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन को बुलाना पड़ा। अग्निशमन के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया। चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रखंड अध्यक्ष प्रभु प्रसाद ने बताया कि पीड़ित परिवार का इस घटना में घर व दुकान सब जल गए। इस घटना से पीड़ित को काफी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगो द्वारा पीड़ित परिवार को राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद

/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर