आम आदमी पार्टी देशभर में इंडिया गठबंधन के तहत मजबूती से लड़ेगी चुनावः प्रदेश उपाध्यक्ष देवासी

जयपुर, 23 फ़रवरी (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राजस्थान में आम आदमी पार्टी ने संगठन विस्तार के साथ-साथ प्रदेश के मुद्दों पर रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। सहकार मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय में आप के पदाधिकारियों ने आगामी रणनीतियों को लेकर मीडिया से बात की।

प्रदेश उपाध्यक्ष लाल सिंह देवासी ने बताया कि देश से जुड़े मुद्दों पर आम आदमी पार्टी इंडी अलायंस में रखकर मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। वहीं राजस्थान को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं से लेकर किसानों और अन्य सभी वर्गों से जुड़े मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी राजस्थान में मजबूती से काम कर रही है। प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र यादव और पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवराम महला ने भी प्रेस वार्ता के दौरान अपने विचार रखते हुए कहा कि राजस्थान में आम आदमी पार्टी लगातार फिर से जनता के बीच जा रही हैं। हमने हर संभाग पर एक कमिटी बनाई हैं। जो सभी जिलों में जाकर समीक्षा करेगी और संगठन पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी।राजस्थान की जनता की आवाज बनकर सड़को पर उतरेगी और जनता की तमाम समस्याओं का समाधान करवाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर