भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से पांच बांग्लादेशी धराये

कूचबिहार, 24 फरवरी (हि.स.)। जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी सेक्टर के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 98वीं बटालियन की बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) चेंगराबांधा के सीमा प्रहरियों ने पांच बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों के नाम शाहीन खान, नाहिदा अख्तर, लूना अख्तर, महादी खान और नफीस खान है। यह सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। बीएसएफ ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी। बीएसएफ के अनुसार, सभी को बीएसएफ के सीमा प्रहरियों ने वीआईपी मोड़ के पास बीओपी चेंगराबांधा के पीछे वाले इलाके से उस समय पकड़ा जब वे संदिग्ध रूप से सिलीगुड़ी जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थ। पकड़े गए सभी बांग्लादेशी नागरिक दहाग्राम अंगरापोटा एन्क्लेव के बिना बाड़ वाले हिस्से के माध्यम से बांग्लादेश से भारत में अवैध रूप से सीमा पार कर आए थे। उनके पास से बांग्लादेशी मुद्रा एवं मोबाइल फोन बरामद किए गया हैं। पकड़े गए सभी बांग्लादेशी नागरिकों को जब्त सामान के साथ मेखालीगंज थाने को सौंप दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार /सचिन

   

सम्बंधित खबर