रामगढ़ में 25.75 करोड़ की 59 योजनाओं के कार्यान्वयन की मिली प्रशासनिक स्वीकृति

डीएमएफटी से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में होगा विकास कार्य

रामगढ़, 24 फरवरी (हि.स.)। जिले में डीएमएफटी फंड से विकास की रूपरेखा तैयार की गई है। डीसी चंदन कुमार ने शनिवार को बताया कि बैठकों के बाद 25.75 करोड़ की 59 योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

डीसी ने बताया कि जलापूर्ति योजना चापनाल, डीप बोरिंग, शौचालय, जल मीनार, बोरवेल मशीन, समर्सिबल मोटर पंप सहित चार उच्च प्रवाही नलकुप का निर्माण कार्य किया जाएगा। पूरे जिले में जिन स्थानों पर यह कार्य होंगे उसकी सूची भी प्रकाशित करती गई है। पथ निर्माण विभाग के तहत पहुंच पथ, पीसीसी सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा। इसकी भी पूरी सूची प्रकाशित कर दी गई है। भवन प्रमंडल के तहत गार्डवाल, अंबेडकर भवन, सामुदायिक भवन, चहारदीवारी, बांध का सुंदरीकरण, पथ एवं नाली, आंगनबाड़ी केंद्र, पेवर ब्लॉक एवं शेड का निर्माण किया जाएगा। इन कार्यों के लिए 25 करोड़ 75 लाख 21 हज़ार 384 रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर