नाजीरा के शिमलुगुड़ी में लगी भयावह आग से मची अफरा-तफरी

शिवसागर (असम), 25 फरवरी (हि.स.)। शिवसागर जिलांतर्गत नाजीरा के शिमलुगुड़ी रंगपुर आईटीआई के पास लाहोन मंजिल एंटरप्राइज में बीती रात करीब 12 बजे भयावह आग लग गयी। जिसके चलते इलाके में अफरा-तफरी मच गयी।

हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम पहुंचकर आग पर पूरी तरह से काबू पाया, जिसकी वजह से आस पास के दुकानों को आग में जलने से बचा लिया गया।

आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं। हादसे में करीब 15 लाख रुपये के नुकसान की आशंका है। वहीँ इस मामले में स्थानीय पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। घटना को लेकर आशंका जताई जा रही है कि व्यापारिक प्रतिष्ठान के पास किसी ने आग जलाइ थी जिसकी वजह से यह आग लग गया।

हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/अरविंद

   

सम्बंधित खबर