उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

हल्द्वानी, 25 फ़रवरी (हि.स.)। हिमालय संगीत शोध समिति की ओर से कथाकार-पत्रकार स्व. आनंद बल्लभ उप्रेती का 11वां स्मृति समारोह मनाया गया।

हिमालयी संस्कृति और लला जौसुली विषय पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षा, संगीत, कला, प्रशासन, पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को आनन्दश्री सम्मान प्रदान किया गया। संगोष्ठी का उद्घाटन रेलवे विभाग के मंगल सिंह कुटियाल ने किया।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा निदेशक डा. सीडी सूंठा, सहायक आयुक्त सेल टैक्स अशोक गर्ब्यांल, सैनिक संगठन बेरीनाग के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह डांगी, जन सरोकारों से जुड़े राम सिंह सोनाल, लोक संस्कृति के संरक्षक में अग्रणीय जीवन सिंह सीपाल, फोटो संकलक चन्द्र सिंह सीपाल, प्रोफेसर दीपा गोबाड़ी, पत्रकार भूपेश रावत, विनोद कांडपाल, संदीप मेवाड़ी, मोहन भट्ट, चन्दन बंगारी को सम्मानित किया गया। समारोह में प्रोफेसर पूर्णिमा भटनागर, प्रोफेसर दीपा गोबाड़ी और अमृता पांडे की पुस्तकों का विमोचन भी होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/रामानुज

   

सम्बंधित खबर