जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने दी साइबर अपराधों पर जानकारी

नैनीताल, 21 फ़रवरी (हि.स.)। विशेष साइबर अपराध जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल की सचिव बीनू गुलयानी जीजीआईसी नैनीताल में छात्राओं से रूबरू हुईं।

इस दौरान उन्होंने विद्यालय के शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को साइबर अपराध के विषय पर जागरूक किया। इस शिविर में छात्राओं को एआई टूल्स, लिंक्स, ओटीपी के जरिये हो रहे साइबर अपराधों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई, तथा इन अपराधों से बचने के लिए बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों के संबंध में जागरूक किया।

इस के अतिरिक्त शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकलापों, निःशुल्क विधिक सहायता, लीगल एड क्लिनिक, महिलाओ के अधिकार, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, हेल्पलाइन पोर्टल एलएसएमएस एवं एलएआईएस आदि विषयों पर जागरूक किया।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

   

सम्बंधित खबर