रणथम्भौर में बाघिन टी-124 रिद्धि को सांभर का शिकार करते देखकर रोमांचित हुए पर्यटक

सवाईमाधोपुर, 25 फ़रवरी (हि.स.)। रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में पर्यटकों ने रविवार को जोगी महल के सामने झील के किनारे बाघिन रिद्धि को एक सांभर का शिकार करते देखा। रणथम्भौर के जोन तीन में बाधिन रिद्धि के दीदार हुए थे। यहां सुबह की पारी में सफारी पर गए पर्यटकों ने बाघिन को करीब 20 मिनट तक निहारा। पर्यटकों ने बाघिन को सांभर का शिकार करते देखा।

बाघिन सांभर पर पहले घात लगाकर बैठी रही। मौका पाकर वह अपने शिकार पर टूट पड़ी। बाघिन ने दौड़कर सांभर पर पीछे से हमला किया। सांभर बाघिन की पकड़ से निकलने की कोशिश करता रहा, लेकिन सफल नहीं हो सका। सांभर शातिर शिकारी से अपनी जान बचाने में नाकाम रहा। फिर बाघिन ने सांभर को जमीन पर गिरा दिया और और उसकी गर्दन पकड़ ली। महज दो मिनट में बाघिन ने सांभर का शिकार कर लिया। इसे यहां मौजूद लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। बाघिन टी-124 रिद्धि रणथम्भौर की युवा बाघिन है। इसकी उम्र साढ़े पांच साल है। एक साल पहले दूसरी बार मां बनी थी। बाघिन ऐरोहेड की बेटी है, जिसकी तबीयत फिलहाल खराब है। वन विभाग की ओर से हाल ही में ट्रैंकुलाइज कर इलाज किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर