बावा सहज नाथ क्लब ने खिलाडिय़ों को सम्मानित किया

जम्मू। स्टेट समाचार
बावा सहज नाथ क्लब ने रविवार को बीएसएन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पुरखू दोमाना में आयोजित एक समारोह में खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह का आयोजन बावा सहज नाथ क्लब द्वारा किया गया था। सम्मानित होने वाले खिलाडिय़ों में अनु देवी, वर्षा देवी, सोनिया देवी, तानिया ठाकुर, राधिका ठाकुर, प्रिंस कुमार, लक्ष्मण कुमार, प्रीतक शर्मा, अभिनंदन सिंह, लकी राठौड़, नितिन भगत, अंश भगत, किरण कुमारी आदि शामिल थे। इन सभी खिलाडिय़ों को संबंधित खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन, निरंतरता और अनुशासन के लिए सम्मानित किया गया। इस खिलाडिय़ों को कब्बडी, खो-खो, कराटे  आदि में प्रशिक्षित करने में मुख्य रूप से बीएसएन कलब के कोच पिंकू शर्मा और विक्रम सिंह की भूमिका रही। बावा सहज नाथ क्लब के अध्यक्ष शक्ति दत्त शर्मा की उपस्थिति में नरेश सिंह, हर्षवर्द्धन सिंह, दर्शन कुमार, राकेश सिंह, ज्योति प्रकाश, राजेश कुमार सहित अन्य प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति में खिलाडिय़ों को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर अशोक सिंह, मंगल सिंह, नीलम और अन्य खेलों से जुड़े लोग भी उपस्थित थे। इनमें अम्बेडकर गुप्ता (कराटे एसोसिएशन) सुनील महाजन (एथलेटिक एसोसिएशन) के अतिरिक्ति क्रीड़ा भारती के सचिव राजेश वेद डॉ. विक्रांत विशेष अतिथि थे। स्थानीय लोगों अशोक सिंह और राकेश सिंह आदि ने खेलों के विकास में महान दृष्टिकोण और योगदान के लिए बावा सहज नाथ क्लब समिति को धन्यवाद दिया। विशेष रूप से ऐसे गांव में जहां युवाओं के पास बहुत प्रतिभा है लेकिन खेल के क्षेत्र में कोई बुनियादी ढांचा, सुविधाएं और मार्गदर्शन नहीं है।

   

सम्बंधित खबर