संदेशखाली में जो हो रहा है वह सिर्फ एक ट्रेलर है : दिलीप घोष

खड़गपुर, 26 फरवरी (हि.स.)। उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में व्याप्त अशांति एवं महिलाओं पर अत्याचार को लेकर भाजपा नेता दिलीप घोष ने सोमवार को एक बार फिर राज्य सरकार पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा, संदेशखाली में जो कुछ हो रहा है, वह महज एक ट्रेलर है। पश्चिम बंगाल के हर गांव में इसी तरह की घटनाएं होने वाली हैं। पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सोमवार सुबह पश्चिम मेदिनीपुर के खड़गपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बातें कही।

उन्होंने ममता बनर्जी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस शाहजहां शेख को बचा रही है...। सभी पार्टियों और प्रतिनिधिमंडलों को संदेशखाली जाने से रोका जा रहा है और ममता बनर्जी को लगता है कि इस तरह वह घटना को दबा सकती हैं। लेकिन यह संभव नहीं है।

रविवार को दिलीप घोष ने कहा था कि डीजीपी खुद ही सीबीआई से पीछा छुड़ाना चाहते हैं तो वे उन्हें (शाहजहां) कैसे पकड़ेंगे ? उन्होंने यह भी कहा कि ममता बनर्जी में लोगों के गुस्से का सामना करने की हिम्मत नहीं है, इसलिए तो वे सन्देशखाली नहीं जा रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा

   

सम्बंधित खबर