रोडवेज अध्यक्ष ने किया मुख्यालय का औचक निरीक्षण

जयपुर, 26 फ़रवरी (हि.स.)। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव और रोडवेज अध्यक्ष श्रेया गुहा ने सोमवार को रोडवेज मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया।

गुहा ने कहा कि राज्य सरकार के गुणवत्तापूर्ण सर्विस डिलेवरी के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी कार्यों का समयबद्ध निष्पादन बेहद आवश्यक है। इसके लिए कार्मिक समय पर कार्यालय में उपस्थित होकर सौ फीसदी आउटपुट दे। उन्होंने मुख्यालय पर स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने, जर्जर कमरो की मरम्मत और रखरखाव एवं रंगरोगन के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड रूम का अवलोकन कर फाइलों के उचित रखरखाव, पुरानी एवं अनुपयोगी फाइलों के निस्तारण के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) अनीता मीना, कार्यकारी निदेशक (यातायात) नानूराम सैनी,कार्यकारी निदेशक (यांत्रिक) रवि सोनी, सहित उच्च अधिकारी मौजूद रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

   

सम्बंधित खबर