जेडीएस गुरुकुल कठुआ ने मनाया चौथा वार्षिक दिवस

कठुआ 26 फरवरी (हि.स.)। जेडीएस गुरुकुल कठुआ ने चौथा वार्षिक दिवस जर्नी आफ ड्रीम्स धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक और मनोरंजन कार्यक्रम जिसमें अनेकता में एकता, स्मार्टफोन, माता-पिता की बच्चों से बढ़नी अपेक्षाएं अधिक विषयों पर प्रदर्शन किया गया।

स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का समा बांदा। इस समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष जोगिंदर शर्मा और मुख्य अध्यापिका शैलजा पनौत्रा ने की। इस अवसर पर समाज कल्याण जम्मू के निदेशक डॉ भारत भूषण मुख्य अतिथि रहे जबकि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हेडमास्टर संजय सहगल, पूर्व प्राचार्य डाइट राकेश शर्मा और बाल चिकित्सा डॉक्टर सुलक्षणा मैगी सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थिति रहे।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

   

सम्बंधित खबर