जिला खनिज फाउंडेशन के आय से 40 प्रतिशत विद्यालय के सुन्दरीकरण एवं विकास पर होंगे खर्च

गोपालगंज, 27 फ़रवरी (हि.स.)। जिला पदाधिकारी मो मकसूद की अध्यक्षता में खनन विभाग के डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन की जिले में स्थापना की गयी, जिसमें जिला पदाधिकारी डीएमएफ के अध्यक्ष,अपर समाहर्ता उपाध्यक्ष बनाएं गए है। वहीं अन्य सदस्य असिस्टेन्ट डाईरेक्टर माईनिंग के बलवंत कुमार,डीआरडीए निदेशक ,डिस्ट्रिक फारेस्ट ऑफिसर ,जिला चिकित्सा पदाधिकारी,जिला कल्याण पदाधिकारी,जिला लेखा पदाधिकारी शशिकांत आर्य,और जिला सहकारिता पदाधिकारी शामिल है। वहीं इसमें नामित सदस्य जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी और दो अन्य होंगे। डीएमएफ के स्थापना का उद्देश्य खनन के 40% फंड को विद्यालय के सुन्दरीकरण एवं विद्यालयों के इन्फ्रॉस्टक्चर में खर्च करना एवं अन्य विकास कार्य करना है।

जिला खनन निदेशक बलवंत कुमार ने बताया कि जिला खनिज फाउंडेशन के खाता में 11 लाख रूपए जमा है। जिसके खर्च के लिए शिक्षा विभाग से वैसे विद्यालयों की सूची मांगी है। जिसका सुन्द्रीकरण किया जाना हो। बच्चों के शुद्व पेयजल, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्र में राशि खर्च किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ अखिला/चंदा

   

सम्बंधित खबर