वाल्मीकिनगर में वन अपराधी ने वनकर्मी पर किया जानलेवा हमला

पश्चिम चंपारण(बगहा), 27 फरवरी(हि.स.) ।वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के कोतराहा वन क्षेत्र के लक्ष्मीपुर जंगल वन कक्ष संख्या एम 27 में सोमवार की रात लगभग 10 बजे वन अपराधियों ने एक वनकर्मी पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।इस मामले में कोतराहा वन परिसर के वनपाल सोनू कुमार ने मंगलवार को थाने में आवेदन दिया।

उसने अपने आवेदन में लिखा है कि सोमवार की रात्रि पेट्रोलिंग पार्टी ने दूरभाष पर बताया कि एम 27 फायर लाइन के पास कुछ वन तस्करों द्वारा सखुआ का पेड़ काट कर गुल्ली बनाया जा रहा था,जिसे पकड़ने के क्रम में वन कर्मी सरजू लाल के उपर धारदार कुल्हारी से सिर पर वार कर दिया गया,जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो कर बेहोश हो गया। वार करने वाला व्यक्ति नत्थू राम पिता नंदू राम लक्ष्मीपुर निवासी है। वनकर्मियो ने उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को गृह रक्षक बल को सौंप कर जख्मी वन कर्मी को इलाज के लिए एपीएचसी वाल्मीकिनगर लाया गया।इलाज के दौरान पता चला कि गृह रक्षक बल के अभिरक्षा से गिरफ्तार अभियुक्त फरार हो गया, जिसकी खोज में पुलिस महकमा लगा हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी/चंदा

   

सम्बंधित खबर