डीएवी स्कूल खूंटी को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कार्ट ब्लांच प्रोजेक्ट का बनाया गया हब

खूंटी, 27 फ़रवरी (हि.स.)।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कार्ट ब्लांच प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्वामी श्रद्धानंद डीएवी सेंटीनरी पब्लिक स्कूल को खूंटी का हब स्कूल बनाया गया है। इस प्रोजेक्ट का संचालन सीबीएसई तथा माइक्रोसॉफ्ट कंपनी संयुक्त रूप से करेंगे।यह जानकारी स्कूल के प्राचार्य मनोजेश्वर कुमार ने मंगलवार को विद्यालय में आयेाजित कार्यक्रम में दी।

उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत प्रथम वर्ष आठवीं कक्षा के 40 विद्यार्थियों के पठन पाठन का कार्य हाइब्रिड लर्निंग माध्यम से होगा, जहां शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों कक्षाएं एक साथ लेने की व्यवस्था की जाएगी। उपर्युक्त कार्य के लिए आवश्यक उपकरण, लेपटॉप तथा सॉफ्टवेयर टेक् अवांट ग्रांट कंपनी द्वारा प्रदान किये जायेंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश के प्रत्येक जिले में डिजिटल साक्षरता सुनिश्चित करना है ।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

   

सम्बंधित खबर