एसएसबी ने पेट्रोल एवं डीजल समेत मारूति सुजुकी वाहन को किया जब्त

कोकराझार (असम), 28 फरवरी (हि.स.)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की छठवीं वाहिनी ने आज भारत-भूटान सीमावर्ती इलाके में अभियान चलाते हुए तस्करी कर लाये गये पेट्रोल एवं डीजल के साथ ही एक मारुति कार को जब्त कर लिया।

एसएसबी सूत्रों ने बताया है कि एसएसबी की छठवीं वाहिनी के सीमा चौकी दादगिरी ने गुप्त सूचना के आधार पर अंतरराष्ट्रीय भारत-भूटान सीमा स्तंभ संख्या-169/5 से 2.5 किमी भारत की ओर देवदांगी के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक मारूति सुजुकी (एएस-26बी-2097) को संदेह के आधार पर रोककर वाहन चालक से पूछताछ की।

स्पष्ट जानकारी एवं कागजात नहीं मिलने के बाद वाहन की तलाशी ली गई। जिसमें भूटान से अवैध तरीके से पेट्रोल तथा डीजल लाते हुए चालक को पकड़ा गया। जब्त की गई अवैध पेट्रोल, डीजल, वाहन सहित संदिग्ध व्यक्ति को लैंड कस्टम ऑफिस हातीचर को अग्रिम कार्यवाही हेतु एसएसबी ने सौंप दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू किया है।

हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/अरविंद

   

सम्बंधित खबर