एनआईटी श्रीनगर ने सेमीकंडक्टर पर सेमिनार की मेजबानी की

जम्मू, 13 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) श्रीनगर ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में तीन सेमीकंडक्टर सुविधाओं के शिलान्यास समारोह के अवसर पर सेमीकंडक्टर उन्नति में अपनी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए एक सेमिनार का आयोजन किया।

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग विभाग के नेतृत्व में आयोजित इस सेमिनार में भारत की सेमीकंडक्टर यात्रा पर प्रकाश डाला गया। प्रोफेसर नजीब-उद-दीन ने भारत के सेमीकंडक्टर इतिहास पर चर्चा की जबकि डॉ. शेख आमिर अहसन ने सेमीकंडक्टर युग में अवसरों और चुनौतियों पर जोर दिया।

डॉ. अहसन ने माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स में पीजी कार्यक्रम जैसी रोजगार सृजन और शैक्षिक पहल की संभावनाओं को रेखांकित किया। प्रोफेसर अतीकुर रहमान और वरिष्ठ संकाय सहित 400 से अधिक प्रतिभागियों ने भारत के तकनीकी विकास पर पीएम मोदी के संबोधन को देखा।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर