एनएसएस स्वयंसेवकों ने गोद लिए गांव लोगेट में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की

कठुआ 14 मार्च (हि.स.)। सरकारी डिग्री कॉलेज कठुआ की प्रिंसिपल प्रोफेसर सीमा मीर की देखरेख में 13 मार्च से 19 मार्च 2024 तक शीतकालीन विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर के दूसरा दिन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कुलबीर सिंह, प्रोफेसर अरविंद कुमार और डॉ पिंकी ने एनएसएस स्वयंसेवकों के साथ गोद लिए गांव लोगेट का दौरा किया और विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। सरकारी हाई स्कूल लोगेट में एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्कूल के हेड मास्टर गुलजारी लाल सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को स्वदेशी पौधे देकर सम्मानित किया। बाद में स्वच्छ भारत अभियान के बैनर तले विद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। इसके अलावा एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्वच्छ भारत, हरित भारत और पर्यावरण बचाओ जैसे विषयों से संबंधित दीवारों पर विभिन्न चित्र बनाकर स्कूल भवन को सुंदर बनाया। इस बीच मुख्य शिक्षा अधिकारी कठुआ किशोर कुमार ने भी अपनी उपस्थिति से अभियान की शोभा बढ़ाई। गोद लिए गांव में जागरूकता रैली भी निकालकर गाँव के आम लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में शिक्षित करने के लिए घर-घर अभियान चलाया। इस बीच मिशन अमृत सरोवर के तहत स्थानीय प्राकृतिक जलस्रोतों की सफाई भी की गई।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

   

सम्बंधित खबर